शोभा महेन्द्रू

इनका जन्म उत्तरांखण्ड की राजधानी देहरादून में १४ मार्च सन् १९५८ में हुआ। हिन्दी साहित्य में प्रारम्भ से ही रुचि रही। विद्यार्थी काल में ही शरद, प्रेमचन्द, गुरूदत्त, भगवती शरण, शिवानी आदि को पढ़ा। लेखन में भी बहुत रुचि प्रारम्भ से ही रही। हमेशा अपने जीवन के अनुभवों को डायरी में लिखा। कभी आक्रोश, कभी आह्लाद, कभी निराशा लेखन में अभिव्यक्त होती रही किन्तु जो भी लिखा स्वान्तः सुखाय ही लिखा। लेखन के अतिरिक्त भाषण, नाटक और संगीत में इनकी विशेष रुचि है। इन्होंने गढ़वाल विश्व विद्यालय से हिन्दी विषय में स्नातकोत्तर परीक्षा पास की है। हिन्द-युग्म की 'यूनिकवि एवम् यूनिपाठक प्रतियोगिता' के अगस्त अंक की यूनिपाठिका रह चुकी हैं। वर्तमान में फरीदाबाद शहर के 'मार्डन स्कूल' में हिन्दी की विभागाध्यक्ष हैं। हिन्दी के प्रति सबका प्रेम बढ़े और हिन्दी भाषा बोलने और सीखने में सब गर्व का अनुभव करें, यही इनका प्रयास है।

ईमेल- ritbansal@gmail.com

सूरज प्रकाश



जन्म- १४ मार्च १९५२, देहरादून

विधिवत लेखन- १९८७ से

मूल कार्य

• अधूरी तस्वीर (कहानी संग्रह) 1992
• हादसों के बीच - उपन्यास 1998
• देस बिराना - उपन्यास 2002
• छूटे हुए घर - कहानी संग्रह 2002
• ज़रा संभल के चलो -व्यंग्य संग्रह - 2002

अंग्रेजी से अनुवाद

• जॉर्ज आर्वेल का उपन्यास एनिमल फार्म
• गैब्रियल गार्सिया मार्खेज के उपन्यास Chronicle of a death foretold का अनुवाद
• ऐन फैंक की डायरी का अनुवाद
• चार्ली चैप्लिन की आत्म कथा का अनुवाद
• मिलेना (जीवनी) का अनुवाद 2004
• चार्ल्स डार्विन की आत्म कथा का अनुवाद
• इनके अलावा कई विश्व प्रसिद्ध कहानियों के अनुवाद प्रकाशित

गुजराती से अनुवाद

• प्रकाशनो पडछायो (दिनकर जोशी का उपन्यास
• व्यंग्यकार विनोद भट की तीन पुस्तकों का अनुवाद
• गुजराती के महान शिक्षा शास्‍त्री गिजू भाई बधेका की दो पुस्तकों 'दिवा स्वप्न' और 'मां बाप' से का तथा दो सौ बाल कहानियों का अनुवाद

संपादन

• बंबई 1 (बंबई पर आधारित कहानियों का संग्रह)
• कथा लंदन (यूके में लिखी जा रही हिन्दी कहानियों का संग्रह )
• कथा दशक (कथा यूके से सम्मानित 10 रचनाकारों की कहानियों का संग्रह)

सम्मान

• गुजरात साहित्य अकादमी का सम्मान
• महाराष्ट्र अकादमी का सम्मान

अन्य

• कहानियां विभिन्न संग्रहों में प्रकाशित
• कहानियों के दूसरी भाषाओं में अनुवाद प्रकाशित
• कहानियों का रेडियो पर प्रसारण और
• कहानियों का दूरदर्शन पर प्रदर्शन

कार्यालय में

• पिछले 32 बरस से हिन्दी और अनुवाद से निकट का नाता
• कई राष्ट्रीय स्तर के आयोजन किये

वेबसाइट: geocities.com/kathalar_surajprakash

email ID : kathaakar@gmail.com

mobile : 9860094402

सम्पर्क : रिज़र्व बैंक, कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, ई स्क्वायर के पास, विद्यापीठ मार्ग, पुणे 411016

डॉ॰ कुमार विश्वास

नाम : डा॰ विश्वास कुमार शर्मा
कवि नाम : डा॰ कुमार विश्वास
पिता का नाम : डा॰ चन्द्रपाल शर्मा
जन्म तिथि : दस फ़रवरी उन्नीस सौ सत्तर
जन्म स्थान : धौलाना (ज़िला-गाज़ियाबाद)
शैक्षणिक योग्यता : एम॰ए॰, पी॰एच॰डी॰, डी॰लिट्॰ (पंजी)
शोध विषय : कौरवी लोकगीतों में अभिव्यक्त लोकचेतना का तुलनात्मक अध्ययन
सम्प्रति : गत चौदह वर्षों से विश्वविद्यालय सेवा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं का अध्यापन।

शैक्षणिक उपलब्धियां:
1) स्नातकोत्तर परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान (Gold Medalist)
2) भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय द्वारा स्नातक परीक्षा के आधार पर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त
3) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत्त, “लघु शोध अध्येतावृत्ति (Minor Research Project) के अंतर्गत कौरवी लोकगीतों पर शोध कार्य
4) समकालीन हिन्दी गीत: दशा और दिशा विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी प्राप्त।
5)भारत सरकार के संस्कृति मत्रालय द्वारा “भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में हिन्दी कविता की भूमिका” विषय पर दो वर्ष हेतु “कनिष्ठ अध्येतावृत्ति प्राप्त।
6) विषय से सम्बन्धित लगभग आधा दर्जन शोध-संगोष्ठियों में भाषण एवं पत्र-वाचन।

प्रकाशित कार्य:
1) पुस्तक “इक पगली लडकी के बिन” {काव्य-संग्रह} वर्ष 1995 में प्रकाशित।
2) पुस्तक “कोई दीवाना कहता है” {काव्य-संग्रह} वर्ष 2007 में Full Circle , हिन्द पाकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित
3) लगभग एक दर्जन लेख, दो सौ कविताएं, नाटक कहनियां, समीक्षाएं देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित।
4) लगभग दर्जन भर मानक पुस्तकों की भूमिकाएं लिखीं।

प्रकाशनाधीन कार्य:
1) “उत्तर भारत की लोकोक्ति कथाएं”
2) “भारत का स्वाधीनता आन्दोलन और कविता”
3) “लोकगीतों में लोकचेतना”
4) “शिला चन्द्रमुखी” (काव्य-संग्रह)

काव्य पाठ:
1) विश्व के कई देशों सहित भारत के सभी राज्यों के विभिन्न नगरों में आयोजित 2000 से अधिक काव्य समारोहों में काव्य पाठ एवं संचालन।
2) देश के सभी प्रमुख टी॰वी॰ चैनलों दूरदर्शन, आज तक, सहारा, स्टार, NDTV, SAB TV, ETV ,Zee News पर काव्य-पाठ एवं परिचर्चा।
3) अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैनिकों के लिए भारत सरकार के अनुरोध पर कश्मीर जा कर काव्य पाठ।
विशिष्ट उपलब्धियां:
1) प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक जिला, विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व एवं विभिन्न पुरस्कार
2) स्वरचित काव्य-पाठ प्रतियोगिताओं में सहभागिता एवं पुरस्कार।
3) स्नातक परीक्षा में महाविद्यालय में प्रथम स्थान।
4) स्नातकोत्तर परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान।( Gold Medal)
5) वर्ष 1990 एवं 1991 में प्रकाशित एस॰एस॰वी॰ कालेज, हापुड की पत्रिका ‘चिन्तन’ का छात्र संपादक
6) एम॰एम॰एच॰ कालेज, गाज़ियाबाद द्वारा वर्ष 1991-92 के लिए ‘विशिष्ट’ कवि’ पुरस्कार
7) हिन्दी काव्य मंचों पर 1998 से देश के अधिसंख्य नगरों में सफ़ल काव्यपाठ
8) देश के सभी प्रमुख टी॰वी॰ चैनलों पर काव्यगोष्ठियों में एकल काव्य-पाठ
9) समीक्षा, गाज़ियाबाद द्वारा वर्ष 1993 का ‘युवा साहित्यकार’ पुरस्कार
10) राष्ट्रीय एकता युवा, जबलपुर द्वारा वर्ष 1993 में ‘श्रेष्ठ सृजन’ पुरस्कार
11) डा॰ कुंअर बेचैन काव्य सम्मान एवं पुरस्कार समिति, गाज़ियाबाद द्वारा वर्ष 1994 का ‘काव्य कुमार’ पुरस्कार
12) अखिल भारतीय नारी एवं बाल विकास परिषद , हापुड द्वारा वर्ष 1994 का “काव्य-गंगा” पुरस्कार
13) गुंजन कला सदन, मध्य-प्रदेश द्वारा वर्ष 1996 का “नूर जबलपुरी” पुरस्कार
14) संकल्प, फ़ैजाबाद द्वारा “सवक्तव्य एकल काव्य पाठ” एवं सम्मान
15) एम॰एस॰एम॰ मीडिया कम्पनी के टी॰वी॰ सीरियल के लिए शीर्षक गीत लिखा
16) चन्द्रपुर (महाराष्ट्र) की साहित्यिक संस्था “पैगाम” द्वारा वर्ष 2001 का “पैगाम पुरस्कार” प्राप्त
17) मानस मंच, कानपुर द्वारा वर्ष 2003 का “लाला बालकराम आहूजा सम्मान”
18) बसन्त मित्र मंडल भागलपुर द्वारा वर्ष 2003 का “राष्ट्रकवि नेपाली सम्मान” प्राप्त
19) साहित्य भारती, उन्नाव द्वारा वर्ष 2004 में “डा॰ सुमन अलंकरण”
20) पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्यिक सेवा संस्था द्वारा “पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्मान” से 2005 में सम्मानित
21) नारायण विद्या आश्रम, किशनी द्वारा “राम शरण गुप्त किशनी स्मृति कवि कौशलेन्द्र सम्मान” से 2005 में सम्मानित
22) हिन्दी-उर्दू अवार्ड कमेटी, उत्तर प्रदेश द्वारा “साहित्य श्री-2006” सम्मान
23) लायंस क्लब और रोटरी क्लब द्वारा कई बार सम्मानित
24)“ईगल वीडियोज़” द्वारा प्रसारित वीडियो कवि सम्मेलन का संचालन
25) इंटरनेट पर अत्यंत लोकप्रिय। आरकुट , याहू, पर कई फ़ैन क्लब एवम यू-ट्यूब, गूगल वीडियो पर कई वीडियो क्लिप्स अत्यंत ही लोकप्रिय।
26) आने वाली एनिमेशन फ़िल्म “जय गणेश” व “कुलई खान” के लिये पट्कथा, संवाद व गीत लेखन।
27) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत “कुलगीत” का लेखन

कैसेट:
1) “श्रृंगार स्वर” – स्वर बेला एण्टर्प्राईसेज द्वारा वर्ष 1990 में एक घंटे के काव्यपाठ का कैसेट निर्मित एवं प्रसारित्।
2) “बांसुरी चली आओ”- श्रुति कैसेट्स दिल्ली द्वारा गीतों का कैसेट निर्मित
3) “अग्निसागर” एवम “तालियां” – देश के दो लोकप्रिय कवियों के कैसेटों का समीक्षात्मक टिप्पणियों सहित संचालन।

पता : “सहयोग”, 3/1084, उच्च- श्रेणी भवन, वसुन्धरा, गाज़ियाबाद
दूरभाष- 0120-2883488, 0122-2323000
ई -मेल - kumarvishvas@gmail.com, kumarvishvas@yahoo.com
वेबसाईट- www.kumarvishwas.com


डॉ॰ कुमार विश्वास हिन्द-युग्म के अतिथि कवि हैं और प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को अपनी कविता पोस्ट करते हैं।

स्मिता तिवारी

नाम- स्मिता तिवारी


जन्म- २५ सितम्बर, १९६३ (लखनऊ, उ॰प्र॰)

योग्यता- मास्टर ऑफ़ फ़ाइन आर्ट्स (एम॰एफ़॰ए॰), अप्लाइड आर्ट्स विभाग, दृश्य कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी।

सम्प्रति- अध्यापन- मनकापुर, जनपद-गोंडा (उ॰प्र॰)।

रुचियाँ- चित्रकलाओं के साथ-साथ ललित कलाओं की विविधताओं के प्रति समर्पण। व्यवहारिक कला की अनेक विधाओं के अतिरिक्त तैल-चित्रण, रेखांकन, संयोजन, कम्प्यूटर-चित्रण, क्राफ़्ट-कार्य आदि। उत्कृष्ट साहित्य के प्रति गहरा लगाव एवं रुझान, पठन-पाठन, संकलन। अतुकान्त कविता व लेख-लेखन। रंग एवं कला के प्रति जिज्ञासु एवं लालायित जनों को उनकी अपेक्षानुसार निर्देशित करने का बीड़ा।

परिवार- पति- के॰के॰ तिवारी, प्रमुख- जनसम्पर्क विभाग, आईटीआई लिमिटेड, मनकापुर, जनपद-गोंडा।
(मास्टर ऑफ़ फ़ाइन आर्ट्स)
सुपुत्री- सुकृति तिवारी, बीबीएम छात्रा, बैंगालुरु।
सुपुत्र- चित्रार्थ तिवारी, छात्र, आईएससी मनकापुर।

सम्पर्क- मनकापुर, जनपद- गोंडा (उ॰प्र॰)

ईमेल- smita25kk@gmail.com

अबतक- अनेक नगरों में ग्रुप-शो, एकल कला प्रदर्शनियाँ, नाट्य एवं विविध-विधा मंचीय दृश्यों का निर्माण एवं साज-सज्जा, लेख एवं कविताओं का अनेक संकलनों एवं पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन (कुछ कविताएँ अनुभूति में प्रकाशित)। आकाशवाणी, कला मंचों व नाट्य संस्थाओं से जुड़े रह कर अपेक्षित योगदान आदि।

हिन्द-युग्म की चित्रकार स्मिता तिवारी काव्य-पल्लवन की कविताओं पर एवम् यूनिकवि एवम् यूनिपाठक प्रतियोगिता के विजाताओं की कविताओं पर पेंटिंग बनाती हैं।

डॉ॰ कविता वाचक्नवी

नाम : डॉ. कविता वाचक्नवी

जन्म : 6 फरवरी, 1963 (अमृतसर)

शिक्षा :
एम.ए.-- हिंदी (भाषा एवं साहित्य),
प्रभाकर-- हिन्दी साहित्य एवं भाषा,
एम.फिल.--(स्वर्णपदक) – "निराला-काव्य की रंग-शब्दावली : एक समाज-भाषावैज्ञानिक अध्ययन",
पी.एच.डी.--- "जातीयता की संकल्पना और आधुनिक हिंदी कविता",
शास्त्री – संस्कृत साहित्य

भाषाज्ञान :
पंजाबी (मातृभाषा), हिंदी, संस्कृत, मराठी, अंग्रेजी, नॉर्वेजियन

प्रवास : नॉर्वे, जर्मनी, थाईलैंड

प्रकाशन :
1)----"महर्षि दयानन्द और उनकी योगनिष्ठा" (शोध पुस्तक) 1984

2)----"मैं चल तो दूँ" (कविता पुस्तक) 2005
3)----कविता, गीत, कहानी, शोध, 50 से अधिक पुस्तकों की समीक्षाएँ, संस्मरण, ललित निबंध, साक्षात्कार तथा रिपोर्ताज आदि विधाओं में देशभर की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर लेखन
4)----एन.सी.ई.आर.टी.की अन्यभाषा/ हिन्दी की पाठ्यपुस्तक (कविता सम्मिलित) 2002
5)----'ओरियंट लाँगमैन' की 'नवरंग रीडर' (दोहे सम्मिलित) 2003
6)----राज्य की 7वीं व 8वीं की द्वितीय भाषा हिन्दी की पाठ्यपुस्तक (बाल कविताएँ सम्मिलित ) 2002
7)----समवेत संकलनों में रचनाएँ
8)----कई कविताएँ नेपाली व असमिया में अनूदित
9)----टीवी विज्ञापनों के लिए लेखन

संपादन :
1)---स्त्री सशक्तिकरण के विविध आयाम (ग्रंथ) (2004)
2)---दक्षिण भारत कान्यकुब्ज सभा स्मारिका (2003)
3)---इक्कीसवीं शती का विश्व : भारतीय जीवनमूल्य (प्रकाश्य)

सम्मान :
1) कर्पूर वसंत सम्मान (2003),
2) राष्ट्रीय एकता सद्‌भावना पुरस्कार (2002),
3) दलित मित्र (2003),
4) विद्यामार्तंड (2004),
5) महारानी झाँसी सम्मान (2001)

संप्रति :-
1)----संस्थापक-महासचिव – 'विश्‍वम्भरा' – भारतीय जीवनमूल्यों के प्रसार की संकल्पना (संस्था)
2)----कार्यदर्शी (मन्त्री) – स्त्री समाज, अंतर्राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान न्यास
3)----केंद्रीयविद्यालय मैनेजमेंट कमेटी (एयरफ़ोर्स स्टेशन) में संस्कृतिविद् के रूप में मनोनीत

अन्य :
1)---वर्ष 1995, 1996 में नॉर्वे में योग व ध्यान की कक्षाओं का संचालन, संयोजन व नियमन
2)---'आर्य लेखक कोश' (सं.- डॉ.भवानीलाल भारतीय) में परिचय व उल्लेख (सन् 1989)
3)----केंद्र सरकार के विविध उपक्रमों में राजभाषा हिन्दी के क्रियान्वयन विषयक आयोजनों में वक्ता के रूप में भागीदरी
4)----- आर्यसमाज बैंकॉक के आमंत्रण पर दिसंबर 1999 से फ़रवरी 2000 तक 'संस्कृत एवं हिन्दी भाषा-साहित्य में भारतीय वैदिक संस्कृति' विषयक व्याख्यान-यात्रा
5)----जीवनमूल्यों-पर केंद्रित सर्टिफ़िकेट-कोर्स का नियमन व संचालन
6)----केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 10 राज्यों के स्नातकोत्तर हिन्दी अध्यापकों के 3 सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविरों में 'रिसोर्स पर्सन' के रूप में साहित्य, भाषा, भारतीयता और मूल्यशिक्षा का दीर्घकालीन अध्यापन
7)----50 से अधिक गंभीर गवेषणापूर्ण शोध आलेख
8)----विविध अखिल भारतीय संगोष्ठियों में पत्र-प्रस्तुति, संयोजन, अध्यक्षता एवम् संचालन
9)----डॉ.नामवर सिंह, डॉ.विद्यानिवास मिश्र, डॉ.प्रभाकर श्रोत्रिय, श्री अशोक वाजपेयी प्रभृति कवि, विद्वान् , आलोचकों आदि से समीक्षा-दृष्टियों, काव्य-विमर्श, साहित्य, भाषा, संस्कृति व विविध विधाओं आदि पर केंद्रित 35 से अधिक गहन विचार-विमर्शपूर्ण साक्षात्कार
10)----महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय एवम् उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, विश्वविद्यालय विभाग, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा में अतिथि –अध्यापक के रूप में अंशकालिक अध्यापन

सम्पर्क :
kvachaknavee@yahoo.com
चिट्ठा- http://360.yahoo.com/kvachaknavee, http://k-vachaknavee.blogspot.com



हिन्द-युग्म की सलाहकार

जयप्रकाश मानस


मूल नाम- जयप्रकाश रथ
जन्मतिथि- २ अक्टूबर, १९६५
शिक्षा-
एम॰ए॰ (भाषा विज्ञान), एम॰एस॰सी॰ (आई॰टी॰)


प्रकाशित कृतियाँ


कविता संग्रह


१॰ तभी होती है सुबह

२॰ होना ही चाहिए आँगन



ललित निबंध


दोपहर में गाँव (पुरस्कृत)


बाल साहित्यः बाल गीत



पुरस्कार एवम् सम्मान


१॰ कादम्बिनी पुरस्कार (दी टाईम्स ऑफ़ इंडिया)


२॰ विसाहू दास महंत पुरस्कार


३॰ अस्मिता पुरस्कार


४॰ अंबेडकर फ़ैलोशिप, दिल्ली


५॰ अंबिका प्रसाद दिव्य रजत अलंकरण एवम् अन्य ३ सम्मान



शासकीय चाकरी


१॰ परियोजना निदेशक, संपूर्ण साक्षरता अभियान, जिला-रायपुर


२॰ परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन, जिला-रायपुर


३॰ उप संचालक, शिक्षा, जिला-रायगढ़


४॰ सचिव, छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर


५॰ सचिव, छत्तीसगढ़ी भाषा परिषद, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर


६॰ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, छ॰ग॰ हिन्दी ग्रंथ अकादमी, रायपुर


७॰ संपादक, अंजोर (शिक्षा विभाग की त्रैमासिक पत्रिका)


यूनिमीमांसक जयप्रकाश मानस प्रत्येक माह की १०वीं तिथि को पिछले माह में प्रकाशित सभी कविताओं की मीमांसा प्रकाशित करते हैं।

डॉ॰ ऋषभदेव शर्मा



जन्म
04.07.1957, ग्राम - गंगधाडी, जिला - मुज़फ्फर नगर, उत्तर प्रदेश
शिक्षा
एम.ए. (हिन्दी), एम.एससी. (भौतिकी), पीएच.डी. (उन्नीस सौ सत्तर के पश्चात की हिंदी कविताओं का अनुशीलन)।
कार्य
प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, खैरताबाद, हैदराबाद - 500 004
1983-1990
जम्मू और कश्मीर राज्य में गुप्तचर अधिकारी (इंटेलीजेंस ब्यूरो, भारत सरकार)
1990-1997
प्राध्यापक : उच्च शिक्षा और शोध संस्थान,
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा : मद्रास और हैदराबाद केंद्र में।
1997-2005
रीडर : उच्च शिक्षा और शोध संस्थान : हैदराबाद केंद्र में।
2005-2006
प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान : एरणाकुलम केंद्र में।
संप्रति
१५ मई, २००६ से : प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान : दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, हैदराबाद केंद्र में।
प्रकाशन
काव्य संग्रह
तेवरी, तरकश, ताकि सनद रहे।
आलोचना
तेवरी चर्चा, हिंदी कविता : आठवाँ नवाँ दशक। कविता की समकालीनता (प्रकाश्य)।
अनुवाद चिंतन
साहित्येतर हिंदी अनुवाद विमर्श।
संपादन पुस्तकें
पदचिह्न बोलते हैं, कच्ची मिट्टी-२, पुष्पक-३ और ४, अनुवाद का सामयिक परिप्रेक्ष्य, भारतीय भाषा पत्रकारिता, शिखर-शिखर (डॉ.जवाहर सिंह अभिनंदन ग्रंथ), हिंदी कृषक (काजाजी अभिनंदन ग्रंथ), माता कुसुमकुमारी हिंदीतर भाषी हिंदी साधक सम्मान: अतीत एवं संभावनाएँ, अनुवाद: नई पीठिका-नए संदर्भ, स्त्री सशक्तीकरण के विविध आयाम, प्रेमचंद की भाषाई चेतना।
पत्रिकाएँ
संकल्य (त्रैमासिक) : दो वर्ष
पूर्णकुंभ (मासिक) : पाँच वर्ष : सहायक संपादक
महिप (त्रैमासिक) : सहयोगी संपादक
आदर्श कौमुदी : तमिल कहानी विशेषांक
कर्णवती : समकालीन तमिल साहित्य विशेषांक।
पाठ्यक्रम लेखन(विषय विशेषज्ञ)
डॉ.बी.आर.अंबेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय, हैदराबाद।
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नै।
नवोदय विद्यालय, एन सी ई आर टी, दिल्ली।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आफीसर्स एसोसिएशन इंस्टीट्यूट, चेन्नै।
विभिन्न विश्वविद्यालयों / महाविद्यालयों/संस्थानों द्वारा आयोजित संगोष्ठियों / लेखक शिविरों/ कार्यशालाओं में संसाधक/विषय विशेषज्ञ।
शोध निर्देशन
पीएच.डी. और एम.फिल. के ६५ शोध प्रबंधों का सफलतापूर्वक निर्देशन।
विशेष
मूलतः कवि। १९८० में तेवरी काव्यांदोलन (आक्रोश की कविता( का प्रवर्तन।अनेक शोधपरक समीक्षाएँ एवं शोधपत्र प्रकाशित। लगभग ५० पुस्तकों के लिए भूमिका-लेखन।
ई-मेल
साइट

सभी शोध निर्देशन



यूनिसमीक्षक ऋषभदेव शर्मा प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को पिछले सप्ताह (सोमवार-रविवार) में प्रकाशित कविताओं की समीक्षा प्रकाशित करते हैं।

अनुराधा श्रीवास्तव


अनुराधा श्रीवास्तव (जगधारी)
जन्मस्थान-लखनऊ (उतरप्रदेश)
जन्मतिथि-१९-९-१९६१
शिक्षा -एम०ए,बी०एड
प्रारम्भिक शिक्षा-भीलवाड़ा (राज॰)
मिडिल से पोस्ट ग्रेज्युशन तक झालावाड़ (राज॰)

कालेज में कालेज की पत्रिका की एडीटर थीं। १९८४ में आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के निबन्ध "कविता क्या है?" पर लिखा गया लघुशोध प्रबन्ध पुस्तक रुप में प्रकाशित। विवाह के बाद सिर्फ परिवार तक सीमित। साहित्य के प्रति रुझान बचपन से ही है। माता-पिता दोनों शिक्षण क्षेत्र से, साहित्य के व्याख्याता रहे हैं। अतः पढने का माहैल शुरू से मिला। बचपन में भाई की कवितायें छुप कर पढती थीं, खुद ने कब लिखना शुरू किया पता ही नहीं चला। लेखन इनके लिए स्वानतः सुखाय ही रहा है।

हिन्द-युग्म पर इनका वार- बुधवार

विपिन चौहान "मन"



कवि विपिन चौहान "मन" का जन्म जिला मेनपुरी (उत्तर प्रदेश) में १५ दिसम्बर १९८२ को हुआ। इनके पिता भारतीय थल सेना में थे और माता सामान्य गृहणी हैं। हिन्दी कविता और साहित्य के प्रति पूरे परिवार मे किसी के मन में कोइ रुचि नहीं थी। शुरूआत के वर्षों में गाँव मे ही जीवन व्यतीत हुआ इस लिये शिक्षा भी बहुत ज्यादा नहीं हो पायी सिर्फ दसवीं तक ! उस के बाद रिलाइन्स ग्रुप मे स्वान प्रशिक्षक के रूप मे काम करने का संयोग प्राप्त हुआ
इस कारण भी शिक्षा पूरी नहीं हो पायी। लगभग पिछले ८ वर्षो से हिन्दी कविताये लिख रहे हैं। अब तक लगभग ४०० ग़ज़लें और २४० कविताएँ लिख चुके हैं। मुख्य व्यवसाय स्वान प्रशिक्षण है। साइबर कैफे के संचालक हैं और कम्प्यूटर शिक्षक भी हैं। इनके अनुसार इनका शाब्दिक ज्ञान कम है किन्तु इनका व्यवहारिक ज्ञान इन्हें कभी शर्मिन्दा नहीं होने देता।

हिन्द-युग्म पर इनका वार- गुरुवार