प्रकाशित कविताएँ
जन्म- 8 नवम्बर वाराणसी- आज अचानक फ़िर से
- आंसू को रोना आया (पुरस्कृत कविता)
- मन होता है मेरा भी (पुरस्कृत कविता)
- एक छुट्टी दे मुझे जरा (पुरस्कृत कविता)
- अधूरी कविता (पुरस्कृत कविता)
- लम्बी थकान और तुम्हारा एक दिन का साथ (पुरस्कृत कविता)
शिक्षा- इंजीनियरिंग स्नातक (कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, रूड़की), Symbiosis Institute of Business management, Pune से एम॰बी॰ए॰।
रुचियाँ- हिन्दी, अंग्रेज़ी साहित्य पठन में रुचि। कॉलेज के दौरान कई नाटकों में काम किया और लिखे। वाद-विवाद प्रतियोगिता मैं अक्सर ही विपक्ष मैं बोलने की आदत
फलसफा-
कबीरा जब हम पैदा भये ,जग हँसा हम रोये
ऐसी करनी कर चलो ,हम हँसे जग रोये
संप्रति- आइडिया सेलुलर लिमिटेड में मार्केटिंग मैंनेजर
पता : A-3/6 पेपर मिल कालोनी, निशात गंज ,लखनऊ 226006
ईमेल- dpd111@gmail.com
योगदान- हिन्द-युग्म के कार्यकर्ता
डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण में सक्रिय
इन दिनों ये अपनी निजी प्रोडक्शन कंपनी मास्टरस्ट्रोक के माध्यम से लघु फिल्मों के निर्माण में व्यस्त हैं। लखनऊ की एक एनजीवो के लिए इन्होंने एक फिल्म बनाई 'छोटे से पंख' जिसे एक फिल्म क्लब द्वारा तीसरा पुरस्कार मिला।
इन दिनों ये अपनी निजी प्रोडक्शन कंपनी मास्टरस्ट्रोक के माध्यम से लघु फिल्मों के निर्माण में व्यस्त हैं। लखनऊ की एक एनजीवो के लिए इन्होंने एक फिल्म बनाई 'छोटे से पंख' जिसे एक फिल्म क्लब द्वारा तीसरा पुरस्कार मिला।