हरिहर झा



जन्म- ७ अक्टुबर १९४६
जन्मस्थान- बांसवाडा (राजस्थान)
शिक्षा- उदयपुर विश्वविद्यालय से M.Sc ।
रुचि- हिन्दी व अंग्रेजी में कविता लेखन
विद्यार्थी-जीवन में लेख व कविताएँ


प्रकाशित करवाने के बाद BARC में कम्प्यूटर की खटर-पटर में ऐसा फंसे कि लेखन ही छूट गया। धन्यवाद हो अनुभूति की संपादिका पूर्णिमाजी को व मेल्बर्न की साहित्य-संध्या को जिनकी प्रेरणा से लेखन फिर से शुरू हुआ ।
कार्यक्षेत्र- भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के कम्प्यूटर विभाग में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर कार्य करने के पश्चात १९९० से मेलबर्न के मौसम-विभाग में वरिष्ठ सूचना तकनीकी अधिकारी के पद पर।

सरिता में लेख व अनुभूति़, हिन्दीनेस्ट, कृत्य़ा(हिन्दी), कृत्य़ा(अंग्रेजी) , बोलोजी(अंग्रेजी), poetry.com, काव्यालय, हिन्द-युग्म आदि में कवितायें प्रकाशित। टी वी(चेनल-31) व ऑस्ट्रेलिया के रेडियो कार्यक्रमों में कवितायें प्रसारित। इन्टरनेशनल सोसाइटी आफ पायेट्स की सदस्यता ।
ब्लॉग- ( क्रमश: हिन्दी व अंग्रेजी कविताओं का )
http://hariharjhahindi.wordpress.com/
http://hariharjha.wordpress.com/
मुख्य कवितायें:
http://boloji.com/writers/hariharraijha.htm
विवरण:
http://hariharjhahindi.wordpress.com/about-2/
पता: 2, Beilby Street, Moorabbin, Melbourne Australia-3189
पता ( भारत में) : मोतीवाव के सामने, नागरवाड़ा , बांसवाड़ा ( राजस्थान) - ३२७००१

कविता-मंच पर इनका वार- पहला और तीसरा शुक्रवार