देवेश वशिष्ठ 'ख़बरी'

जन्म ६ अगस्त १९८५ को आगरा के पनवारी गाँव में हुआ। नाम दादाजी पं. स्व. श्री रामनारायण शर्मा ने देवेश वशिष्ठ रखा, वे हिन्दी और संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान थे। कविता के बीज वहीं से जन्मे और पिता श्री दिनेश कुमार शर्मा से होते हुए यहाँ तक आ गये। बचपन में बहुत ज्यादा शरारती होने के कारण नवीं तक आते-आते दस स्कूलों को दुआ सलाम कर चुके थे। दुनिया में सबसे ज्यादा डरावनी चीज अंग्रेजी लगती थी, (अब डरते नहीं हैं, तरस खाते हैं)। साढ़े पंद्रह साल के थे, जब पहली बार आगरा के एक स्थानीय न्यूज़ चैनल 'मून न्यूज़' में पहली नौकरी की। वहाँ और पत्रकार इन्हें छोटा खबरी कहते थे वहीं से पत्रिकारिता का इन्हें कीड़ा लग गया। तब से लेकर आज तक आगरा से दिल्ली, नोयडा और अब देहरादून, शहर-शहर,एक प्रोडक्शन हाउस से दूसरे तक, टेलीविजन दफ्तरों से फिल्म सिटी तक, और एक नौकरी वाली साइट से दूसरी तक, वो सब किए जो खबरों की दुनिया में काम माने जाते हैं, न्यूज़ एंकर रहे, अलग-अलग बीटों में पत्रिकारिता भी की, दिल्ली में 'क्रियेटिव-मीडिया' नाम के एक प्रोडक्शन हाउस में कैमरापर्सन भी रहे, फिर वहीं डाक्यूमेन्ट्री फिल्मों के लिये स्क्रिप्ट लिखने लगे। बाद में खुद डाक्यूमेन्ट्री बनायीं, पहली डाक्यूमेंट्री थी भोपाल गैस पीडितों के दर्द पर 'सूरमा भोपाली - द फाइटिंग स्परिट'। आदिवासियों के जीवन पर आधारित धारावाहिक बनाने वाले श्री विरेद्र रेही के यहाँ चीफ असिस्टेंड डायरेक्टर रहकर खालिस मीडिया की समझ ली, उनकी हिन्दी/अंग्रेजी बेबसाइट www.jansamachar.net के लिये भी काम किया। एक चीज बची थी 'वीडियो एडिटिंग' सो वो भी सीख लिए। हिन्दी अखबार, सबकी खबर(दिल्ली) और शाह टाइम्स के लिये भी खूब लिखा । इस बीच खूब सारे अनुभव हुए जिंदगी के, दोस्ती के, प्यार के नगदी और उधारियों के। पर कवि के अनुसार कवि के कुछ अनुभव खो भी गये॰॰॰ बचपन के और उम्र के। अभी साढ़े इक्कीस के हैं। पहली कविता इन्होंने कब लिखी ठीक से याद नहीं, पर पाँचवी क्लास में बाल दिवस पर खुद की कविता ही गाए थे। कविताएँ इनके लिये शरारत की चीज़ें थीं। इन्हें टीचरों पर कविता करने में बड़ा मज़ा आता था। माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रिकारिता विश्वविध्यालय से एम. ए इन मॉस कम्यूनिकेशन का अंतिम सेमिस्टर है। आजकल देहरादून में हैं। एक मीडिया स्कूल में पढ़ा रहे हैं, एक प्रोडक्शन हाउस में क्रियेटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं॰॰ वाया कैमरापर्सन, स्क्रिप्ट राइटर,एडिटर॰॰॰ खोज जारी है।




संपर्कः

मोबाइल- 9811852336
ईमेल- dost_journalist@yahoo.co.in ,
चिट्ठा- http://deveshkhabri.blogspot.com ,






इनका वार- रविवार