दिव्य प्रकाश दुबे

जन्म- 8 नवम्बर वाराणसी
शिक्षा- इंजीनियरिंग स्नातक (कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, रूड़की), Symbiosis Institute of Business management, Pune से एम॰बी॰ए॰।

रुचियाँ- हिन्दी, अंग्रेज़ी साहित्य पठन में रुचि। कॉलेज के दौरान कई नाटकों में काम किया और लिखे। वाद-विवाद प्रतियोगिता मैं अक्सर ही विपक्ष मैं बोलने की आदत

फलसफा-
कबीरा जब हम पैदा भये ,जग हँसा हम रोये
ऐसी करनी कर चलो ,हम हँसे जग रोये

संप्रति- आइडिया सेलुलर लिमिटेड में मार्केटिंग मैंनेजर

पता : A-3/6 पेपर मिल कालोनी, निशात गंज ,लखनऊ 226006

ईमेल- dpd111@gmail.com

योगदान- हिन्द-युग्म के कार्यकर्ता

डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण में सक्रिय
इन दिनों ये अपनी निजी प्रोडक्शन कंपनी मास्टरस्ट्रोक के माध्यम से लघु फिल्मों के निर्माण में व्यस्त हैं। लखनऊ की एक एनजीवो के लिए इन्होंने एक फिल्म बनाई 'छोटे से पंख' जिसे एक फिल्म क्लब द्वारा तीसरा पुरस्कार मिला।

तपन शर्मा


जन्मः ०२ अक्टूबर १९८२, दिल्ली।
शिक्षाः बी.टेक ( साफ्टवेयर इंजीनियरिंग)

परिवार में: पिता पत्रकारिता में, माँ गृहणी और एक छोटी बहन।
बचपन से ही हिंदी के प्रति लगाव रहा। नवीं कक्षा में हिंदी की जगह संस्कृत चुनी थी। इसीलिये हिंदी की कवितायें ज्यादा नहीं पढ़ पाये। स्कूल-कालेज में २-३ बार लेख छपे पर कविता कभी लिखे तक नहीं थे। ११वीं में विज्ञान के क्षेत्र में कदम रखा। पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर पर दो वर्ष पहले अचानक से कविताओं का शौक जगा। शायद पिता के पत्रकार होने का फायदा मिला। घर में सभी को साहित्य में रुचि है तो उनसे कैसे अलग रह पाते? घर में पहले से ही कितने उपन्यास रखे हैं ये इन्हें साल भर पहले पता चला। अब उपन्यास, कहानी, कविताओं को पढ़ना लिखना शुरू किया हैं तो लगता नहीं कि ये आदत छूटेगी। चाहते भी नहीं। अब तो कम्प्यूटर के आगे बैठ कर साफ्टवेयर बनाने से अच्छा कवितायें, कहानियाँ पढ़ना लगता है (जानते हैं नौकरी के लिये खतरनाक है)। और अब तो हिन्द-युग्म मिल गया है तो ये बीमारी केवल बढ़ सकती है।

शौक: साहित्य, संगीत (विशेषकर पुराने गाने)।
ब्लाग : http://tapansharma.blogspot.com
पता- सी-१५९, ऋषि नगर, रानी बाग, दिल्ली-११००३४

योगदान- हिन्द-युग्म के दिल्ली राज्य के कार्यकर्ता

अवनीश एस॰ तिवारी

जन्म- २७-०५-१९८१
शिक्षा- बी. ई. अभियंता (कंप्यूटर)
संप्रति- कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में मुम्बई में कार्यरत
रुचि- हिन्दी साहित्य विशेष कर हिन्दी गद्य
भारतीय संस्कृति को जानना
अमिताभ बच्चन की फिल्में देखना और किशोर कुमार के गाने सुनना

प्रिय कवि- मैथलिशरण गुप्त जी, निराला, बच्चन और आज के - हरि ओम पवार जी, देवल आशीष और बहुत सारे।

प्रिय मंच संचालक- अशोक चक्रधर जी, कुमार विश्वास जी
ईश्वर, माता - पिता के आशीर्वाद और आप सभी के स्नेह से जीवन के हर क्षेत्र मे सफलता पाना ही लक्ष्य है
मुम्बई का पूरा पता -
A1, 702 Neelyog Apartment Gaurishankar wadi-2, Pant nagar , Ghatkopar(E), Mumbai-40075
मोबाइल- 9819851492
ईमेल- anish12345@gmail.com


योगदान- हिन्द-युग्म के महाराष्ट्र राज्य के कार्यकर्ता

दीप जगदीप

उम्र- 26 साल
पता- 1194 आजाद नगर नजदीक धूरी लाइन लुधियाना-141003
शिक्षा- पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट
पेशा- पत्रकारिता, कला संस्कृति साहित्य टीवी रेडियो और सिनेमा की पत्रकारिता
इन दिनों दैनिक भास्कर से जुड़े हैं। इससे पहले पंजाब केसरी, अमर उजाला के अलावा पंजाबी के क्षेत्रीय अखबारों में 7 साल का पत्रकारिता का तर्जुबा।
आल इंडिया रेडिया के प्रमाणित एंकर हैं और साप्ताहिक युवा कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।
रुचियां- पंजाबी में कविता ग़ज़ल और व्यंग लिखने से शुरूआत की, आजकल हिंदी उर्दू और अंग्रेजी में भी लिखते हैं। साथ ही करीब 7 साल रंगमंच से भी जुड़े रहे हैं और पिछले साल दूरदर्शन जालंधर के लिए एक कॉमेडी सीरियल भी कर चुके हैं।

योगदान- हिन्द-युग्म के पंजाब राज्य के सक्रिय कार्यकर्ता